India VS Australia 1st T20: Virat Kohli All Praise For Bhuvneshwar, Jasprit Bumrah| वनइंडिया हिंदी

2018-11-20 1

India VS Australia 1st T20: Virat Kohli All Praise For Bhuvneshwar, Jasprit Bumrah.Indian cricket team Captain Virat Kohli on Tuesday praised the new-ball pair of Bhuvneshwar Kumar and Jasprit Bumrah who have been the best bowling pair in the ODI and T20Is. He also expressed that as a captain he has been very lucky to have them. "Both of them have been outstanding.
#IndiaVSAustralia #T20series #ViratKohli

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वहां जमकर पसीना बहा रही है। भारत को 21 नवंबर से टी20 सीरीज के साथ अपने दौरे का आगाज करना है। विराट ने कहा, ''एक टीम के तौर पर हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। सभी खिलाड़ी एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने अपने खेल का स्तर बरकरार रखेंगे।इतना ही नहीं भुवनेश्वर और बुमराह की तारीफों के बांधे पुल |